पाकिस्तान की अदालत ने सुनाया फैसला
संयुक्त राष्ट्र पहले ही उसे आतंकवादियों की सूची में डाला चुका है , जबकि अमेरिका ने उस पर 1 करोड़ डॉलर का इनाम रखा हुआ है । लाहौर के एंटी - टेररिज्म कोर्ट ने जमात उद - दावा ( जेयूडी ) के चार अन्य नेताओं को भी सजा सुनाया । इनमें जेयूडी चीफ हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान का नाम भी शामिल है । उसे 6 महीने की सजा दी गई है ।
हाफिज सईद |
पाकिस्तान की अदालत ने मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद को 10 साल की सजा सुनाई है । यह सजा आतंकवाद के दो मामलों में दी गई है । हाफिज सईद को आतंकवाद को फंडिंग के मामले में पिछले साल 17 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था । पाकिस्तानी अदालत ने उसे इस साल फरवरी में दो अन्य मामलों में 11 साल जेल की सजा सुनाई थी । सईद फिलहाल लाहौर के बेहद चाकचौबंद वाले कोट लखपत जेल में बंद है ।
जम्मू कश्मीर में जैश के चार आतंकी ढेर
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.