दिल्ली में अब बिना मास्क पहने घर से निकलने वाले लोगों को 2 हजार रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है । पहले यह 500 रुपये था मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारें और बिना मास्क पहन कर बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें ।
लेकिन अभी बहुत से लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं । ऐसे में बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर कड़ाई करने का निर्णय लिया गया है । अब बिना मास्क बाहर निकलने वालों पर 500 की बजाय 2000 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा । केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाले सभी लोगों से मास्क जरूर पहनने के लिए अपील की । उन्होंने कहा कि जितनी सामाजिक संस्थाएं हैं , जितनी धार्मिक संस्थाएं हैं और जितने भी राजनीतिक दल हैं , वे सभी बिना मास्क पहन कर बाहर निकलने वाले लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करें ।
केजरीवाल ने कहा कि आज मैंने सर्वदलीय बैठक के दौरान सभी राजनीतिक दलों से भी यही कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं को सड़क पर उतारिए और उनको मास्क देकर सड़क पर भेजिए । अगर कोई भी सड़क पर बिना मास्क मिले , तो उनको मास्क बांटे । सीएम ने कहा कि अगर आपने मास्क पहन लिया , तो आपको कोरोना होने की संभावना बहुत ज्यादा कम हो जाती हैं । अगर आप किसी को मास्क पहना देते हैं , तो आप यह सोचिएगा कि उसको कोरोना होने से बचाने का आपको पुण्य मिल गया ।
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.