कंटेनमेंट जोन में रह रहे दिल्ली के 34% सक्रिय मरीज़

दिल्ली में एक माह में सक्रिय कंटेनमेंट जोन की संख्या दोगुनी हो गई है । इनमें रहने वाले वाले सक्रिय मरीजों की संख्या 15,242 है , जो कि पूरी दिल्ली में मौजूद सक्रिय कोरोना मरीजों का 34.82 फीसदी है । कंटेनमेंट जोन में वर्तमान में कुल 1.60 लाख से अधिक की आबादी रह रही है , जिसे लेकर आगामी 20 25 नवंबर के बीच केंद्र की निगरानी में घर - घर सर्वे होगा । दिल्ली में कुल सक्रिय कोविड मरीजों की संख्या 43 हजार से अधिक है । इसमें 65 फीसदी यानि 28,535 कोरोना मरीज कंटेनमेंट जोन से बाहर है । सबसे अधिक सक्रिय कोरोना मरीज दक्षिणी पश्चिमी जिले में 6391  है , इसी जिले में सबसे अधिक 740 कंटेनमेंट जोन हैं । 

सक्रिय मरीजों के मामले में दूसरे नंबर पर दक्षिणी दिल्ली है , जहां पर 5815 कोरोना मरीज हैं । तीसरे नंबर पर उत्तरी पश्चिमी जिले में 5255 फीसदी मरीज है । अकेले इन तीन जिलों में दिल्ली के 40 फीसदी सक्रिय मरीज मौजूद हैं । सबसे कम मरीज उत्तर - पूर्वी दिल्ली में 918 हैं । उसके बाद नई दिल्ली में 1980 मरीज हैं , बीते एक माह ( 18 अक्तूबर से ) से तुलना करे तो इन दोनों जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या में 100 % इजाफा हुआ है । 18 अक्तूबर को उत्तरी पूर्वी जिले में 411 सक्रिय मरीज थे जो अब 918 हैं । इसी तरह मध्य जिले में 1680 से बढ़कर सक्रिय मरीज 3985 हो गए ।

हॉटस्पॉट हाई रिस्क जोन में 20 से सर्वे

दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार की निगरानी में संयुक्त टीम 20 से 25 नवंबर के बीच घर - घर सर्वे करेगी । यह सर्वे कंटेनमेंट जोन जहां पर कुल 1.60 लाख की आबादी रह रही है और जिला प्रशासन की ओर से ऐसे इलाके जहां कंटेनमेंट जोन तो नहीं है , मगर वहां लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं में किया जाएगा । इसके लिए पोलिंग बूथ स्तर पर टीम बनाकर सर्वे किया जाएगा । इसके लिए केंद्र की ओर से मौजूदा ढाई हजार टीम के अतिरिक्त भी तीन हजार टीम भी उतारी जाएंगी । इसमें केंद्र , दिल्ली सरकार और निगम की संयुक्त टीम काम करेगी । यह सबकुछ आईसीएमआर की निगरानी में होगा ।


4430 से अधिक कंटेनमेंट जोन हैं दिल्ली में

7000 के करीब टीमें सर्वे के काम में लगाई जाएंगी 

2700 पोलिंग बूथ स्तन पर टीम बनाकर होगा सर्वे

Post a Comment

0 Comments