पाकिस्तानी हिन्दूओं ने बनाई दिवाली

कराची . ईशनिंदा के नाम पर पाकिस्तानी कट्टरपंथियों के दमन का सामना कर रहे हिंदू समुदाय ने देश की आर्थिक राजधानी कराची में पूरे जोश के साथ दीपावली का जश्न मनाया . कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को ध्यान में रखते हुए हिंदुओं ने प्रोटोकॉल का पालन किया. इस दौरान कराची के मंदिरों में विशेष पूजा हुई और लोगों ने दीये जलाए . दिवाली को देखते हुए मंदिरों को बिजली के झालरों से विशेष रूप से सजाया गया था . 

पाकिस्तान की दिवाली

पाकिस्तान में रहने वाली पूजा ने  बताया दिवाली का त्योहार दीये , झालर और पटाखों के साथ जमकर मनाया गया . कराची के स्वामी नारायण मंदिर को बिजली की झालरों से सजाया गया था . कराची में रहने वाली गीता कुमारी ने कहा कि हम इस दौरान ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं कि कोरोना महामारी को जल्द से जल्द खत्म कर दें।


ईशनिंदा के नाम पर अत्याचार 

मंदिरों में विशेष पूजा हुई और लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गईं . हिंदू समुदाय के लोग रात को दीये जलाएं और पटाखे जलाकर त्योहार मनाया . खबरों के मुताबिक कराची , लाहौर और अन्य शहरों के अलावा मटियारी , तांडो अल्लाहयार , टांडो मुहम्मद खान , जमशोरो बादिन , संघार , हाला , टांडा आदम और शहादपुर में भी दिवाली मनाई गई . पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है और आधिकारिक आकलन के मुताबिक देश में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं . पाकिस्तान में अक्सर हिंदू समुदाय के साथ ईशनिंदा के नाम पर अत्याचार की खबरें आती रहती हैं . हिंदू समुदाय इस्लामाबाद में मंदिर बनाना चाहता है लेकिन कट्टरपंथी बनाने नहीं दे रहे हैं .

Post a Comment

0 Comments