होने वाली तबाही की कोशिश नाकाम : नरेंद्र मोदी

दिल्ली में पकडे गए आतंकियों का भी कनेक्शन खंगाला गया 

दिल्ली में पकड़े गए जैश - ए - मोहम्मद के आतंकियों का भी नगरोटा मुठभेड़ से कनेक्शन खंगाला गया । नगरोटा में गुरुवार को एक ट्रक की चेकिंग के दौरान उसमें सवार चार आतंकियों ने फायरिंग कर दी थी । बाद में सुरक्षाबलों ने पूरे ट्रक को उड़ा दिया , जिसमें चारों आतंकी मारे गए । ट्रक में भारी मात्रा में गोला - बारूद बरामद हुआ ।



प्रधानमंत्री मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा , हमारे सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर में लोकतांत्रिक अभ्यास को निशाना बनाने की साजिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया । उनकी इस सतर्कता को धन्यवाद । मोदी के साथ बैठक में गृह मंत्री अमित शाह , राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल , विदेश सचिव के साथ
खुफिया एजेंसियों के अफसर मौजूद थे । सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिले हैं कि आतंकी 26/11 के मुंबई हमले की बरसी पर बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे ।



जम्मू के नगरोटा में गुरुवार को हुई मुठभेड़ की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और सुरक्षा बलों की बहादुरी को सराहा । इसके बाद ट्वीट में उन्होंने लिखा , पाक के आतंकी संगठन जैश - ए - मोहम्मद के चार आतंकियों के मारे जाने से भारी तबाही की कोशिश फिर नाकाम हुई है ।

Post a Comment

0 Comments