केंद्र सरकार देश में बन रहे उन टीकों के आपात इस्तेमाल की मंजूरी और उसके साधन को लेकर संभावनाएं तलाश रही है , जो तीसरे चरण के ट्रायल पूरा करने की ओर हैं । साथ ही उनके लाइसेंस की प्रक्रिया लंबित है ।
हाल ही में टीकों के मूल्य निर्धारण समेत अग्रिम खरीद की प्रतिबद्धता के मुद्दे पर बैठक हुई थी । इसमें नीति आयोग सदस्य ( स्वास्थ्य ) विनोद पॉल , केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन और स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण मौजूद थे ।
नई दिल्ली | कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वैक्सीन की कीमतों का ऐलान भी हो रहा है । टीका विकसित करने का दावा कर रही अमेरिकी कंपनी मॉडर्ना के सीईओ स्टीफन बेंसेल के मुताबिक प्रति डोज कीमत करीब 1850 रुपए से 2750 रुपए तक होगी ।
कीमत इस पर निर्भर करेगी कि कितना ऑर्डर मिला है । वहीं , कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में फाइजर की प्रति डोज कीमत करीब 1450 रुपए बताई जा रही है ।
इससे पहले , सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदर पूनावाला भी वैक्सीन की संभावित कीमत की जानकारी दे चुके हैं ।
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.