• Apr 26, 2025

ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या


ईरान में सैन्य परमाणु कार्यक्रम के शीर्ष वैज्ञानिक की सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है । ईरान के सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से शीर्ष ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या की जानकारी दी।

कुछ अन्य मीडिया रिपोर्टो में दावा किया गया है कि फखरीजादेह की हत्या तेहरान के पूर्व में दामवंद के अबार्ड क्षेत्र में की गई है ।

न्यूज एजेंसी रायटर्स की खबर के अनुसार , ईरानी मीडिया ने प्रारंभिक खबरों में बताया कि मोहसिन फखरीजादेकी अस्पताल में मौत हो गई । 

उनकी कार पर हथियारबंदहत्यारोंद्वारा गोलीबारी की गई थी । ईरान के सशस्त्र बलों ने राज्य मीडिया को दिए एक बयान में कहा , दुर्भाग्य से , काफी प्रयास और संघर्ष के बावजूद चिकित्सकों की टीम उन्हें बचाने में सफल नहीं हो सकी । वैज्ञानिक ने शहादत की उच्च स्थिति हासिल की है । 

अर्ध - सरकारी समाचार एजेंसी तस्नीम ने कहा कि राजधानी के बाहर घातक हमले में फखरीजादेह , उसके अंगरक्षकों को ले जा रहे एक वाहन पर गोलीबारी करने से पहले आतंकियों ने कारको उड़ा दिया था । 

उन्हें अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के 2015 के अंतिम मूल्यांकन में नामित एकमात्र ईरानी वैज्ञानिक होने का दुर्लभ गौरव प्राप्त था , जिन्हें ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में जानकारी मालूम थी ।

नेशनल काउंसिल ऑफ रेजिस्टेंस ऑफ ईरान ( एनसीआरआई ) की रिपोर्ट के अनुसार , फखरीजादेह का जन्म 1958 में पवित्र शिया मुस्लिम शहर कोम में हुआ था । परमाणु इंजीनियरिंग में डॉक्टरेट फखरीजादेह ईरान के इमाम हुसैन विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्रोफेसर थे । 

ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सैन्य सलाहकार , सैन्य कमांडर ने परमाणु वैज्ञानिक के हत्यारों को मारकर बदला लेने की कसम खाई है । ईरानी सैन्य कमांडर होसैन देहघन ने ट्वीट किया कि ईरान परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन के हत्यारों पर हमला करेगा । 

शुक्रवार देर शाम तक किसी भी संगठन या देश ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है , लेकिन दावा किया जाता है कि 2010 और 2012 के बीच चार ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या में इजरायल की भूमिका रही थी । हालांकि फखरीजादेह को पश्चिमी देशों द्वारा ईरान के गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम का मास्टरमाइंड माना जाता था ।

Post a Comment

0 Comments