नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ . रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की है कि जनवरी और फरवरी 2021 में कोई बोर्ड परीक्षाएं नहीं होंगी ।
ये परीक्षाएं जब भी होंगी ऑनलाइन नहीं होंगी ।
इनकी तारीखें अभी तय नहीं की गई हैं । निशंक मंगलवार को देशभर के हजारों शिक्षकों से ' शिक्षा संवाद ' के 22 वें संस्करण के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत कर रहे थे ।
उन्होंने कहा कि फरवरी के बाद बोर्ड परीक्षाएं जरूर होंगी , लेकिन सरकार ने अभी तारीखें तय नहीं की हैं ।
कोरोना की स्थिति और संबंधित लोगों से सलाह - मशविरे के बाद ही तारीखें तय की जाएंगी । उन्होंने कहा कि अधिकतर पैरेंट्स चाहते हैं कि बोर्ड परीक्षाओं को कोरोना महामारी के चलते रद्द नहीं किया जाए , बल्कि तीन महीने टाल दिया जाए ।
- पोखरियाल ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने 30 % सिलेबस कम किया है ।
- जेईई मेन 2021 के लिए आंतरिक विकल्प बढ़ाए हैं । अब 90 सवालों में से स्टूडेंट्स को सिर्फ 75 के जवाब देने होंगे ।
- सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं बीते वर्ष की तरह लिखित रूप में ही ली जाएंगी ।
- निशंक ने कहा कि छात्रों के पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय होगा । प्री - बोर्ड एग्जाम का सवाल भी जल्द हल कर लिया जाएगा ।
- परीक्षाएं मार्च में ही कराने की अनिवार्यता नहीं है । कोरोना को ध्यान में रख तारीखें तय होंगी ।
- प्रैक्टिकल भी किसी भी एंट्रेंस एग्जाम की तारीख पर नहीं होंगे ।
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.