राहुल गांधी ने कहा में हर ज़िम्मेदारी निभाउंगा


कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में शनिवार को हुई बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी से अध्यक्ष पद का जिम्मा संभालने की मांग की । इस पर राहुल ने कहा कि वह पार्टी द्वारा दी हर जिम्मेदारी को संभालने के लिए तैयार हैं । 

साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव तय करेगा कि पार्टी अध्यक्ष कौन होगा । बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता एके एंटनी , अशोक गहलोत और अंबिका सोनी ने राहुल के लिए मांग उठाई थी । 

इस बीच , पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी असंतुष्ट नेताओं की नाराजगी भी कुछ कम करने में सफल रहीं।असंतुष्ट नेताओं की तरफ से पार्टी में युवा बनाम वरिष्ठ का मुद्दा उठाने पर राहुल ने कहा कि वह वरिष्ठ नेताओं का सम्मान करते हैं । 

पर साथ ही हमें युवाओं के लिए जगह बनानी होगी । पार्टी के एक नेता के मुताबिक पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि परिवार में बैठकर बात की जाती है , पत्र नहीं लिखे जाते हैं ।

Post a Comment

0 Comments