पीड़ित जितेंद्र परिवार के साथ हर्ष विहार के गली नंबर -5 में रहते हैं । करीब दो साल पहले उन्होंने बातचीत के दौरान फोन पर एक रिश्तेदार को बताया कि उनका बेटा दिल्ली पुलिस की
भर्ती में फिजिकल टेस्ट पास नहीं कर सका है । इस दौरान मौजूद एक ऑटो चालक संजीव ने जितेंद्र से कहा कि उसका एक जानकार दिल्ली पुलिस में है जो फिजिकल टेस्ट पास करवा देगा । संजय ने जितेंद्र को हर्ष विहार में रहने वाले देवेंद्र से मुलाकात कराया ।
देवेंद्र ने बताया कि वह दिल्ली पुलिस में तैनात है । देवेंद्र ने जितेंद्र के बेटे को परीक्षा में पास कराने के लिए पांच लाख रुपये मांगे । जितेंद्र ने देवेंद्र को तीन लाख रुपये दे दिए और दो लाख रुपये बाद में देने की बात कही । ठगी का अहसास होने पर जितेंद्र ने पुलिस को जानकारी दी ।
उतर - पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर से दिल्ली पुलिस में भर्ती के नाम पर जालसाजों ने तीन लाख रुपये ठग लिए । आरोपियों ने प्रॉपर्टी डीलर के बेटे को नौकरी दिलाने का झांसा दिया था । पीड़ित की शिकायत पर सोमवार को पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की ।
फर्जी डॉक्टर पकड़ा गया
नई दिल्ली । शाहदरा साइबर सेल की पुलिस ने उत्तम नगर में कॉल सेंटर खोलकर ठगी करने वाले एक डॉक्टर व महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी राजन कुमार , 35 वर्षीय राजेश उर्फ डॉ . अमन और 22 वर्षीय बबिता हैं । राजन गिरोह का सरगना है । आरोपी एक वेबसाइट पर दस रुपये का पंजीकरण कराते थे । इसके बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करने पर 20 फीसदी छूट का कार्ड बनाने के बहाने वारदात को अंजाम दे रहे थे ।
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.