केंद्र सरकार की ओर से भारत बंद से पहले किसी तरह के मसौदे के सवाल पर दर्शन पाल सिंह ने कहा की अभी तक सरकार की तरफ से कोई मसौदा नहीं आया है । नौ दिसंबर को केंद्र का क्या रुख होगा उसका इंतजार कर रहे हैं । संयुक्त किसान मोर्चा ने बताया कि किसान आंदोलन में शामिल होने दूसरे राज्यों से किसान दिल्ली पहुंचना शुरू हो गए हैं ।
संयुक्त किसान मोर्चा के दर्शन पाल सिंह ने कहा कि भारत बंद के दौरान 3 बजे तक चक्का जाम रहेगा , लेकिन एंबुलेंस और शादी में जाने वाले वाहनों को में कोई व्यवधान नहीं आएगा । मगर भारत बंदशाम तक चलेगा । किसान संगठनों व विरोध में शामिल किसानों से अपील की गई है व किसी भी तरह हिंसा को ना अपनाएं । उन्होंने कहा कि बैठक में पंजाब में बंद का | स्वरूप कैसा होगा यह भी आज बैठक में तय किया गया है ।
कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर मंगलवार को भारत बंद का किसानों ने आह्वान किया है । इसे लेकर सोमवार को किसान रणनीति बनाने में जुटे रहे । संयुक्त किसान मोर्चा और पंजाब के 32 किसान संगठनों ने सोमवार को सिंघु बॉर्डर पर बैठक भी की । बैठक के बाद मीडिया को बताया गया कि भारत बंद वाले दिन दिल्ली में दूध और सब्जी को भी रोका जाएगा । मगर इमरजेंसी सेवाएं जैसे एंबुलेंस , स्वास्थ्य सेवाएं और शादी समारोहों को इससे अलग रखा जाएगा ।
किसानों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है । इसे लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं । बॉर्डर के आरपार आवागमन करने वाले सुबह जल्दी निकलें । साथ ही ट्रैफिक पुलिस का ट्विटर हैंडल पर अपडेट देखते रहें । किसानों ने सुबह 11 बजे से तीन बजे तक पूरा बॉर्डर जाम करने का ऐलान किया है । इस दौरान दूध , फल , सब्जी जैसे जरूरी सामानों के वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी । बंद को मंडी , एप आधारित टैक्सी यूनियन का समर्थन है । कई संगठनों ने बाजार खोलने की बात कही है ।
सभी का साथ जरूरी:-
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 8 दिसंबर के बंद को सभी सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है । हालांकि किसी भी बात पर जबरदस्ती इसमें शामिल होने का दबाव नहीं होगा , लेकिन देश भर के लाखों लोग इस आंदोलन से जुड़ चुके हैं । उधर , विरोध में शामिल किसान संगठन भी कह रहे हैं कि जिस तरह से हमें समर्थन मिल रहा है , हमें उम्मीद है कि भारत बंद सफल होगा । कानून वापस होने तक लड़ाई जारी रहेगी ।
किसान नेता जगनमोहन सिंह ने कहा कि हमें महिला संगठन , सामाजिक संगठन के अलावा जर्मनी , कनाडा , ब्रिटेन में रहने वाले भारतीयों का पूरा समर्थन मिल रहा है । उन्होंने आंदोलन में शामिल होने वालों से कहा कि इसे कमजोर करने की कोशिश जारी है । किसी भी सूरत में शांति भंग नहीं होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में युवा हमारे साथ जुड़ रहा है ।
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.