अमेरिकी सांसदों ने किया भारतीय किसानों को सपोर्ट


डेमोक्रेट सांसद बोले - किसानों को प्रदर्शन की अनुमति मिले डेमोक्रेट सांसद जोश हार्डर ने कहा कि भारत से दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है । उसे अपने नागरिकों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अनुमति देनी चाहिए । सांसद टी जे कॉक्स ने भी किसानों को अपना समर्थन देते हुए कहा कि भारत को शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकार को बरकरार रखना चाहिए और अपने नागरिकों की रक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए । भारत में किसान आंदोलन से प्रेरणा मिली : अमेरिकी कांग्रेस में सांसद एंडी लेवी ने कहा कि उन्हें भारत में किसानों के आंदोलन से प्रेरणा मिली है । किसानों के प्रदर्शन को लेवी ने जायज ठहराया ।

मोदी से किसानों की मांगे मानने का आग्रह 

अमेरिका के सिख समुदाय ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रदर्शनरत किसानों की मांगें मानने और उनसे बातचीत जारी रखने का अनुरोध किया । प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में सिख्स ऑफ अमेरिका ने किसानों के प्रदर्शन को मान्यता देने का अनुरोध किया है । भारतीय मूल के अमेरिकी सिख जस्सी सिंह और सिख समुदाय की अन्य प्रमुख हस्तियों के हस्ताक्षरित पत्र में समाज के एक वर्ग द्वारा किसानों के जायज प्रदर्शन को अलगाववादी या खालिस्तान समर्थक आंदोलन से प्रेरित बताने पर आपत्ति जताई गई है । जस्सी सिंह ने कहा कि यह एक राष्ट्रीय आंदोलन है और यह सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं है ।


अमेरिका के कई सांसदों और सिख समुदाय की प्रमुख हस्तियों ने भारत में नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों का समर्थन किया है । इसके साथ ही उन्होंने किसानों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है । भारत में पंजाब , हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों के हजारों किसान केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में 26 नवंबर से दिल्ली की अलग अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं । किसानों ने दावा किया है कि इन कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और उन्हें बड़े कारोबारी घरानों के रहम पर रहना होगा । सरकार का कहना है कि नए कानून से किसानों को बेहतर अवसर मिलेंगे और कृषि के क्षेत्र में नई तकनीकों को बढ़ावा मिलेगा । सांसद डगलामाल्फा किसानों के पक्ष में उतरेः अमेरिका में सांसद डग लामाल्फा ने सोमवार को कहा कि भारत में अपनी आजीविका बचाने की खातिर और सरकार के भ्रामक , अस्पष्ट नियम - कायदों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पंजाबी किसानों का मैं समर्थन करता हूं । कैलिफोर्निया से रिपब्लिकन सांसद ने कहा कि पंजाबी किसानों को अपनी सरकार के खिलाफ हिंसा के भय के बगैर शांतिपूर्ण प्रदर्शन की इजाजत मिलनी चाहिए ।

फैसला बदलने का वक्त आ गया : पनेसर लंदन । इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर भारतीय मूल के मोटी पनेसर भी किसानों के समर्थन में उतर आए हैं । उन्होंने ट्वीट के जरिए इस आंदोलन को लेकर कहा कि अब सरकार के लिए अपना फैसला बदलने का वक्त आ गया है । भारत में नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का प्रदर्शन अब देश तक सीमित नहीं रहा । विदेशी राजनेताओं के अलावा अब इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोटी पनेसर ने भी किसानों को अपना समर्थन दिया है । उन्होंने ब्रिटेन में भारत के किसान आंदोलन के पक्ष में बड़ी संख्या में उतरे लोगों का वीडियो साझा करते हुए लिखा है कि अब फैसला बदलने का वक्त आ गया है । 

Post a Comment

0 Comments