वाहन की टक्कर से सिविल डिफेंसकर्मी की मौत


पुलिस के अनुसार, धर्मेन्द्र कुमार मूलरूप से बिहार के छपरा जिले का रहने वाला था। दिल्ली में घिटोरनी इलाके में रहता था। वह सुनहरी पुला डिपो में तीन से साल से सिविल डिफेंसकर्मी के तौर पर तैनात था। उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उसके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। जबकि घायल शख्स विशाल गुरुग्राम का रहने वाला है। वह आनंद विहार से मुनिरका चलने वाली बस में मार्शल के तौर पर तैनात है । 


पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 279, 337 और 304ए के तहत केस दर्ज कर लिया है । जब्त मालवाहक वाहन के मालिक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।

छतरपुर इलाके में 1 जनवरी की देर रात तेज रफ्तार मालवाहक वाहन ने बाइक सवार दो सिविल डिफेंसकर्मी को टक्कर मार दी। हादसे में 22 वर्षीय धर्मेन्द्र कुमार की मौत हो गई। दूसरा 22 वर्षीय विशाल शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।


Post a Comment

0 Comments