मरीजो को दिए 9 अरब : योगी


प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि सरकार ने केसर, किडनी और हदय रोग सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों के इन के लिए खजाना खोल दिया है। साले तीन साल के कार्यकाल में सीएम बोगी ने सबसे ज्यादा ऐसे लोगों की मदद की गई है, जिन्होंने पैसे के अभाव में जीवन की आस छोड़ दी। 

सीएम की मदद से ऐसे हजारों लोगों को न सिर्फ जान बची है, बल्कि परिवारों के जमीन- जायदाद भी विकने से बचे हैं। सपता सरकार में वर्ष 2012 से 2017 तक मात्र 10 हजार 431 लोगों को 447 करोड़ 84 लाख 94 हजार 948 रुपये की मदद की है। सीएम योगी ने साढे तीन साल में ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया और पिछली सरकार से 435.52 कराड़ रुपये ज्यादा लोगों में बर्ट है।



यही नहीं अनुदान देने की प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाया गया है।

गाजियाबाद निवासी शौकील मिलाई का हामवारते हैं। उनके 15 साल के बेटे जुबैर वा 14 माह से सिर का इलाज चल रहा है। वह कहते हैं. अब हमारे पास पैसे भी नहीं बने थे। अल्लाह का शुष्मद और नुरव्यनी योगी का बड़ा एसा नगद हैं। अगर सीएग ने पाव लाख नहीं भेजे होते, तो हमें घर बेंवना एह़ता।

इटावा निवासी सीलेश पाल के छोटे भाई नीलेश पाल की उस महज 27 साल है। उनकी डायलिसिस चल रही है। बड़े भाई सीलेश पात बतते हैं कि हमें उम्मीद नहीं थी कि सरकार की ओर से मदय मिलेगी। अप पैसा आ गया है और जनवरी में द्वारालाट होगा। हमारा गूरा परिवार मुख्यमंत्री का आजीवन एहसानमंद रहेगा।

Post a Comment

0 Comments