आतंकी को फंडिंग भेजते थे यूपी मैं फ़र्ज़ी छुपे आतंकी



यूपी के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने फर्जी दस्तावेजों के सहारे रह रहे म्यांमार निवासी रोहिंग्या को गिरफ्तारकिया है। उसके आतंकी फंडिंग करने वाले नेटवर्क से जुड़े होने की आशंका है। उसके साथियों की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की गई है। जानकारी जुटाने को मुंबई, गोरखपुर, वाराणसी, दिल्ली व बेंगलुरु समेत अन्य प्रांतों से भी संपर्क किया गया है।

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार रोहिंग्या अजीजुलहक ने संतकबीनगर जिले में आकर अजीजुल्लाह के नाम से दस्तावेज बनवा लिए। हक म्यांमार के अकयब रखाइन जिले का रहने वाला है। उसके कब्जे से दो भारतीय पासपोर्ट, तीन आधार कार्ड आदि मिले हैं।



इनके सहारे वह सऊदी अरब व बांग्लादेश की यात्रा भी कर चुका है। उसके बैंक खातों में भी संदिग्ध लेन-देन का पता चला है। अजीजुलहक के सहयोगियों की तलाश में कई जिलों में टीमें दबिश दे रही हैं। संदिग्धं से पूछताछ चल रही है ।

  • फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनवाए थे दो भारतीय पासपोर्ट 
  • सहयोगियों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश

Post a Comment

0 Comments