कोरोना वायरस का नया रूप अब 41 देशो तक पहुचा



हरियाणा में दस्तकः ब्रिटेन से कोरोना का नया स्वरूप अब हरियाणा में भी पहुंच गया है। वहां से आए हरियाणा के चार लोगों में नया स्ट्रेन मिला है। इनमें करनाल में दो, रेवाड़ी, गुड़गांव में एक- एक मरीज है। यह जानकारी खुद स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक एसबी कंबोज ने दी है।

मंत्रालय ने बताया था कि इन सभी को संबंधित राज्य सरकारों ने स्वास्थ्य देखभाल केंद्रों में एक कक्ष में पृथक वास में रखा हुआ है। स्थिति पर निगरानी बढ़ाने, नियंत्रण, जांच तथा नमूनों को प्रयोगशालाओ में भेजने के लिए राज्यों को सलाह दी जा रही है।



भारत में आंकड़ा बढ़ाः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि ब्रिटेन में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्वरूप से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या भारत में बढ़कर 71 हो गई है। मंत्रालय ने मंगलवार को बताया था कि नए स्वरूप के देश में 58 मामले हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन का दावा है कि ब्रिटेन में मिला कोरोना वायरस का नया स्वरूप दुनिया के 41 देशों में दस्तक दे चुका है। 14 दिसंबर को ब्रिटेन सरकार ने घोषणा की थी कि देश में एक नए कोरोना वायरस ने दस्तक दिया है।

महज चार सप्ताह में इस नए रूप ने 41 देशों में अपना पांव पसार चुका है। दर्जनों देशों ने ब्रिटेन के लिए अपनी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। डब्ल्यूएचओ ने कहा कि शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका तथा छह अन्य देशों में इसका वायरस के इस स्वरूप का पता चला था।

  • विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बयान जारी कर यह दावा किया
  • भारत में इस नए स्वरूप से संक्रमित होने वाले 71 हो गए

Post a Comment

0 Comments