सांबा में ऐसे घुसते थे 150 मीटर लंबी सुरंग में आतंकवादी


18 नवम्बर नगरोटा में हुई थी आतंकियों की घुसपैठ अगले ही दिन आतंकी ढेर



जवानों ने छाना चप्पा - चप्पा : सुरक्षा बल तीन किमी क्षेत्र के चप्पे - चप्पे में सुरंग ढूंढ़ने में जुटे थे । आतंकी मुठभेड़ के बाद से ही रिगाल क्षेत्र का नाम सामने आ रहा था , लेकिन इसके पुख्ता सुबूत नहीं मिल पाए थे । 



जम्मू के आईजी मुकेश सिंह ने रविवार को कहा कि इनपुट के अनुसार चारों आतंकी 18 नवंबर की रात 8:30 से 9:00 बजे के बीच सुरंग से घुसे । 
हाईवे तक पहुंचने में उन्हें पांच से छह घंटे का समय लगा । दो घंटे तक आतंकी वहीं रुके । इसके बाद ट्रक से नगरोटा बन टोल प्लाजा पहुंचे , जहां उन्हें ढेर कर दिया गया । सूत्रों ने बताया कि सुरंग को बेहद पेशेवर इंजीनियरों की मदद से खोदा गया है । 




सांबा 
पाकिस्तान सीमा पर सांबा के रिगाल और चलियाड़ी पोस्ट के बीच घुसपैठ के लिए खोदी गई सुरंग मिली है । भारतीय क्षेत्र के अंदर सुरंग की लंबाई 150 मीटर है । 

नगरोटा में चार आत्मघाती आतंकियों ने 18 नवम्बर को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इसी सुरंग के जरिये घुसपैठ की थी । अगले दिन मुठभेड़ में चारों मारे गए थे ।

सुरक्षा एजेंसी ने कहा

सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने बताया कि रिगाल क्षेत्र से घुसपैठ की सूचना थी , लेकिन इसमें सबसे ज्यादा मदद आतंकियों से बरामद रेडियो सेट की जीपीएस लोकेशन से मिली । लोकेशन को ट्रैक करते हुए घुसपैठ के संभावित क्षेत्र को लगातार खंगाला गया ।

रिगाल में सुरंग के सिरे पर मिली बोरियों पर | पता ' कराची , पाकिस्तान ' लिखा है । 

पाकिस्तान की ओर जहां से सुरंग खोदी गई है , उसके | आसपास झाड़ियां हैं जिसमें संदिग्ध हलचल को | पकड़ पाना आसान नहीं है । सीमा पार भी सुरंग की लंबाई 150 मीटर होने का अनुमान है ।


Post a Comment

0 Comments