दिल्ली का तापमान 6.9 डिग्री
जैसे की आप सब जनता इस बात से परिचित है कि दिन प्रति दिन दिल्ली में शुक्रवार को 7.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के 14 साल का रिकॉर्ड टूटा था ।
मौसम विभाग के अनुसार , रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री कम रहा । वहीं , अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
दिल्ली के लोधी रोड में पारा अगले 4-5 दिनों में फिर तीन डिग्री तक बढ़ सकता है तापमान मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार , पश्चिम हिमालय से आने वाली सर्द हवाओं लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।
नई दिल्ली । पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी ने मैदानों में ठिठुरन बढ़ा दी है । पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं ने नवंबर में ही दिल्ली में सर्दी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है । रविवार को न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया , जो 22 नवंबर को बीते 17 सालों में सबसे कम रहा । इससे पहले 2003 में 22 नवंबर को न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस था ।
अगले 4 से 5 दिनों के भीतर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है ।
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.