दिल्ली के सभी रास्ते बंद कल होंगे हड़ताल पे किसान

किसानों ने सोमवार को कुंडली बॉर्डर पर भूख हड़ताल करने की भी घोषणा की है । इससे पहले किसानों ने शनिवार को हरियाणा , पंजाब , यूपी में दो दर्जन से अधिक टोल प्लाजा कब्जे में लेकर हजारों वाहन फ्री में निकलवाए । किसान मोर्चा के सदस्य दर्शनपाल ने कहा कि पंजाब के हर गांव से 10-10 युवकों से कुंडली बॉर्डर पहुंचने की अपील की गई है । वे आए तो बॉर्डर पर एक लाख 25 हजार युवा होंगे और फिर निर्णायक शांतिपूर्ण आंदोलन शुरू होगा ।

नई दिल्ली / सोनीपत । कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने रविवार सुबह दिल्ली जाने वाले सभी हाईवे और छोटी - बड़ी सड़क जाम करने की तैयारी की है । शनिवार रात हरियाणा , यूपी और राजस्थान के किसानों के जत्थे इसके लिए निकल गए ।


सिंघु बॉर्डर पर किसान नेता कंवलप्रीत सिंह पन्नू ने कहा , यदि सरकार वार्ता करना चाहती है तो हम भी तैयार हैं , पर पहले तीनों कानूनों को वापस लेने की हमारी मुख्य मांग पर बात हो , फिर अन्य पर । उन्होंने सरकार पर आंदोलन कमजोर करने का भी आरोप लगाया ।

Post a Comment

0 Comments