आरोपी की होगी सीबीआई जांच
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार द्वारा नगर निगमों पर लगाए गए 2400 करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपों को खारिज कर दिया है । रामवीर बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि वे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई ) को सौंपे और यदि जांच में नगर निगमों में कोई गड़बड़ी नहीं पाई जाती है तो अपने पद से इस्तीफा दें ।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को ट्वीट तरके विशेष सत्र बुलाने की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि उत्तरी निगम में हुए 2500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर गुरुवार को एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया है । सत्र में इतने बड़े घोटाले को लेकर चर्चा की जाएगी ।
कार्रवाई की मांग : आप का घोटाले को लेकर भाजपा पर लगातार हमला जारी है । पार्टी का कहना है कि भाजपा शासित निगम में इस घोटाले में जो लोग भी शामिल उनके सबके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
उत्तरी नगर निगम में करीब 2500 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी का भाजपा पर चौतरफा हमला जारी है । दिल्ली सरकार ने पहले जांच के आदेश , फिर एलजी और केंद्रीय गृहमंत्री का घेराव घोटाले परचर्चा करने के लिए गुरुवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र बुलाया है । सरकार का कहना है कि घोटाले की जांच होनी चाहिए ।
0 Comments
If you have any doubts, please let me know.